राहत : दशमोत्तर छात्रवृत्ति में आवेदन को मिला मौका, बढ़ी तिथि।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। ऐसे छात्र छात्राओं को आवेदन करने के लिए शासन ने अंतिम मौका दिया है। छात्र छात्राएं अब 10 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि संस्था द्वारा आवेदन को अग्रसारित करने की तिथि भी बढ़ा दी गई।
दशमोत्मर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के तहत कक्षा ग्यारह, बारह, स्नातक, परास्नातक और अन्य कक्षाओं के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि दिसंबर में निकल जाने के बाद तमाम छात्र छात्राओं में मायूसी का माहौल बना था। आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग उठ रही थी। शासन तक मामला पहुंचा तो प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग -3 ने आदेश जारी किया। जिसके क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा है। कहा गया है कि छात्रवृत्ति को लेकर पूर्व में जारी समय सारिणी को संशोधित किया गया है।
छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की तिथि 15 दिसंबर थी जिसे बढ़ाकर 10 जनवरी किया गया है। जबकि संस्था से आवेदन अग्रसारित करने की तिथि 29 दिसंबर को बढ़ाकर 15 जनवरी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक से नई समय सारिणी के तहत संस्थाओं से कार्यवाही कराने का अनुरोध किया है। बहरहाल, शासन द्वारा संशोधन किए जाने से तमाम छात्र छात्राओं को राहत मिल जाएगी। मौका मिलने पर छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे।
No comments:
Write comments