फतेहपुर : बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से भुगतान किए जाने के सम्बन्ध।
फतेहपुर : नववर्ष से मानव संपदा पोर्टल से मिलेगा वेतन
फतेहपुर : नए साल से परिषदीय शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल के जरिए वेतन दिया जाएगा। विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों विवरण अपलोड कर दिया जाए जिससे वेतन भुगतान में किसी तरह की समस्या न आए।
बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा कार्यालय ने दिसंबर माह से ही शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को मानव संपदा पोर्टल से वेतन दिए जाने की तैयारी की थी लेकिन सभी ब्लॉकों द्वारा मानक मुताबिक फीडिंग न कराए जाने के कारण दिसंबर में यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। विभाग ने दो दिन पहले सभी कर्मियों एवं शिक्षकों को नवंबर माह का वेतन पूर्व प्रक्रिया के तहत रिलीज कर दिया। अब विभाग नए साल से हर दशा में वेतन भुगतान मानव संपदा पोर्टल से कराना चाहता है।
लागू हो जाएगा पे रोल माइयूल
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मियों के शैक्षिक अभिलेखों को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराने के साथ ही आनलाइन सेवा पंजिका को भी शिक्षकों द्वारा स्व सत्यापित किया जा चुका है। अब विभाग पोर्टल का पे रोल माड्यूल लागू करने जा रहा है। इस माड्यूल का लखनऊ के बक्शी का तालाब विकास खंड में सफल क्रियान्वयन भी किया जा चुका है। विभाग जिम्मेदारों को माड्यूल लागू करने के बारे में प्रशिक्षित भी कर चुका है।
No comments:
Write comments