फतेहपुर : पांच सौ बीस परिषदीय स्कूलों का अस्तित्व खत्म, बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों की बनाई तीन श्रेणियां।
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने 520 परिषदीय स्कूलों का अस्तित्व समाप्त कर दिया है। एक परिसर में बने एक से अधिक स्कूलों को मिलाकर कंपोजिट विद्यालय बनाने से परिषदीय स्कूलों की संख्या कम हो गई है।
अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों को दो श्रेणियों में बांट रखा था, लेकिन अब तीन श्रेणियां बना दी गई हैं। पूर्व में जिलेभर में 1903 कक्षा एक से पांच तक संचालित होने वाले प्राथमिक स्कूल और कक्षा छह से आठ तक संचालित होने वाले 747 उच्च प्राथमिक स्कूल मिलाकर कुल स्कूलों की संख्या 2650 थी। अब यह संख्या घटकर 2130 रह गई है।
परिषदीय स्कूलों की तीन श्रेणियां बना दी गई हैं। इनमें कक्षा एक से पांच तक संचालित होने वाले 1384 प्राथमिक, कक्षा छह से आठ तक संचालित होने वाले 266 उच्च प्राथमिक स्कूल होंगे, जबकि कक्षा एक से लेकर आठ तक संचालित परिषदीय स्कूलों को कंपोजिट विद्यालय का दर्जा दिया गया है।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक परिसर में एक से अधिक स्कूलों का विलय करके एक स्कूल बनाकर कंपोजिट स्कूल बना दिया गया है। इसमें वरिष्ठतम शिक्षक प्रधानाध्यापक होगा। सभी वित्तीय अधिकार प्रधानाध्यापक के पास होंगे इस तरह से 2650 से घटकर परिषदीय स्कूलों की संख्या 2130 रह गई है।
No comments:
Write comments