अब जेईई की तर्ज पर होगी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा
लखनऊ : पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा अब जेईई की तर्ज पर होगी। पूरी प्रवेश परीक्षा अब ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस बार जो प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी ऑफलाइन मोड में वह आखिरी प्रवेश परीक्षा थी।
विभिन्न बोडों की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी ना होने के चलते प्रवेश परीक्षा की तिथि तय नहीं हो पा रही है। जिस वजह से तैयारियां अभी रुकी हुई है। पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसे कराने का जिम्मा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पर है। अब नए सत्र में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा पूर्ण रूप से जेईई की तर्ज पर ऑनलाइन होगी। पॉलीटेक्निक संस्थानों में 53 1. डिप्लोमा और 15 पीजी के पाठ्यक्रम संचालित हैं। इन 68 पाठ्यक्रमों को 10 ग्रुप में विभाजित किया गया है। अब तक यह परीक्षा ऑफलाइन होती थी।
No comments:
Write comments