विश्वविद्यालयों में दीक्षा समारोहों को कुलाधिपति सह राज्यपाल नेे दी मंजूरी
प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में दीक्षा समारोह के लिए कुलाधिपति सह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने राज्य विश्वविद्यालय के कुलपतियों से प्रस्तावित तिथि भी मांगी है। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के कुलपति और प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विवि के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर केएन सिंह ने प्रस्तावित तिथि भेज दी हैं। दोनों ही संस्थान में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता की तरफ से सभी 31 राज्य विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा गया है। इसमें सत्र 2019-20 के लिए आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह की प्रस्तावित तिथि मांगी गई हैं।
साथ ही कुलपतियों से यह भी पूछा गया है कि वह ऑफलाइन मोड में आयोजन चाहते हैं अथवा ऑनलाइन। कहा जा रहा है कि लगभग सभी विवि ने प्रस्तावित तिथि राजभवन को भेज दी है। इन तिथियों में आयोजन को मंजूरी भी मिलने लगी है। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के कुलपति और प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विवि के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर केएन सिंह ने बताया कि उन्होंने दोनों विवि के दीक्षा समारोह की प्रस्तावित तिथि भेज दी है।
मुक्त विवि में चार मार्च को दीक्षा समारोह के लिए मंजूरी भी मिल गई है। राज्य विवि में 15 मार्च को समारोह प्रस्तावित है। दोनों विवि में ऑफलाइन मोड में समारोह होगा। गोल्ड मेडल पाने वालों की सूची तैयार करने के साथ मुख्य अतिथि के नाम पर मुहर लगना बाकी है। समारोह कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप संपन्न कराया जाएगा। इसमें केवल पदकवीरों को ही शामिल होने का मौका मिलेगा।
No comments:
Write comments