फतेहपुर : पेंशनर दिवस का आयोजन, कमेटी गठित कर सभी प्रकरण होंगे हल।
सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षक का वेतन चार साल से न देने के साक्ष्य प्रस्तुत करने पर अफसर भी रह गए दंग, वित्त लेखाधिकारी रहे निशाने पर।
कल आप भी बुजुर्ग होंगे - अफसरों को पेंशनरों ने कराया दायित्व बोध।
फतेहपुर : गुरुवार को पेंशनर दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में सीडीओ सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। पेंशनरों ने आप बीती बताई तो अफसरों ने भी दांतों तले उंगलियां दबा ली। दरअसल अनेक ऐसे पेंशनर हैं जो सालों से अपनी पेंशन निर्धारण, वेतन विसंगति और चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए दौड़ रहे हैं। पेंशनर संघ के अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव ने यह कहकर कि आज आप अफसर हैं कल आप भी बुजुर्ग होंगे - अफसरों को दायित्व बोध कराया।
बेसिक शिक्षा से सेवानिवृत्त शिक्षक देवेंद्र दत्त त्रिवेदी ने पांच माह का वेतन आज तक न लगाए जाने के जब साक्ष्य प्रस्तुत किए तो अफसर भी दंग रह गए। सीडीओ ने लेखाधिकारी को त्वरित जांच पड़ताल कर शिक्षक को लाभ दिए जाने का निर्देश दिया। इससे पूर्व पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों के निस्तारण, कार्यालयाध्यक्षों एवं सीएमओ स्तर से तत्परता कार्य न करने पर नाराजगी जताई।
बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के वेतन निर्धारण में विसंगति आदि के संबंध में सीडीओ ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु रजिस्टर बनाने, बेसिक शिक्षा की समस्याओं के लिए कमेटी गठित कर निस्तारण कराने, कार्यालयाध्यक्षों को पेंशनर से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने, समयबद्धता के साथ सेवानिवृत्त लाभ देने के निर्देश दिए। सीडीओ ने सुनवाई करते हुए कमेटी गठित की और कहा कि एक-एक प्रकरण का निस्तारण कराया जाएगा।
वरिष्ठ कोषाधिकारी विमलेश यादव द्वारा पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित समाधान हेतु कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कालीशंकर, मंत्री रसीद खां, करुणाशंकर व वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) विनय कुमार प्रजापति, एसओसी चकबंदी वीके उपाध्याय, एसीएमओ डॉ संजय, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे ।
उधर केंद्रीय पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव सागर साहू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें पेंशनरों की समस्याओं व समाधान पर चर्चा हुई इस मौके पर वीआर प्रजापति, शिवपाल सिंह, धर्मराज, मुरारीलाल वर्मा आदि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
■ पांच माह के वेतन व एरियर के लिए भटक रहा पेंशनर
फतेहपुर : शासन प्रशासन द्वारा भले ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनको मिलने वाला देयक अतिशीघ्र दिए जाने की कवायद की जा रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। गुरुवार को विकास भवन में आयोजित पेंशनर दिवस पर एक सेवानिवृत्त शिक्षक सत्र लाभ के दौरान किए गए कार्य का पांच माह का वेतन और एरियर न मिलने अधिकारियों से गुहार लगाई है। पीड़ित के पक्ष में संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने भी अधिकारियों को पत्र जारी किया है।
विकास भवन के सभागार में सीडीओ सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित पेंशनर दिवस में सेवानिवृत्त शिक्षक देवेन्द्र दत्त त्रिवेदी ने दिए गए अपने आवेदन पत्र में बताया है कि शासन की घोषणा पर प्राप्त सत्र लाभ के तहत जुलाई 2015 से नवम्बर 2015 तक हसवां शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायं अभैया में नियमित उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी सेवाएं दी है। सत्र लाभ के तहत 30 जून 2015 में सेवानिवृत्त होने के बजाए 31 मार्च 2016 को सेवानिवृत्त किया गया। तब से जुलाई 2015 से नवम्बर 2015 तक के पांच माह का वेतन एवं एरियर बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी द्वारा नहीं जारी किया गया। जबकि खंड शिक्षाधिकारी द्वारा मेरी उपस्थिति प्रमाणित की जा चुकी है। उधर, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के महासचिव टीएन द्विवेदी ने भी पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक की समस्या को लेकर डीएम को पत्र लिखा है।
No comments:
Write comments