NTA AISSEE admission : सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए परीक्षा की तारीख बदली, आवेदन का तारीख बढ़ी
देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2021 की जगह अब 7 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडियां सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो अब 18 दिसंबर को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन डारी किया है। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
इस परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए एग्जाम फीस 400 रुपये, अन्य सभी के लिए 550 रुपये है।
उम्र सीमा
सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए सभी सैनिक स्कूलों में सिर्फ कक्षा 6 में एडमिशन का प्रावधान है।
कक्षा 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। एडमिशन के समय स्टूडेंट ने मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास कर ली हो।
No comments:
Write comments