69,000 भर्ती के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में 36590 नवचयनितों को विद्यालय आवंटन आरंभ
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से विद्यालय आवंटन के लिए जारी दिशा निर्देश के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में से 36590 चयनित शिक्षकों को विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया आरंभ हुई।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी दिशा निर्देश के के अनुसार पहले दिन दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को आवंटित करने के लिए विकल्प लिए गए। 27 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में महिला अभ्यर्थियों के साथ पुरुष अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
प्रयागराज एवं प्रतापगढ़ में बीएसए की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 27 जनवरी को सभी दिव्यांग महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को विद्यालय का आबंटन होगा।
No comments:
Write comments