अभिभावक दें ध्यान : कक्षा 9 में प्रवेश हेतु नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी को, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
अगर आप भी अपने लाडले या लाडली का दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं और आपने इसके लिए निर्धारित समय पर आवेदन फॉर्म भी भरकर जमा किया था, तो तैयार रहिए। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने 24 फरवरी को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। 24 फरवरी , 2021 की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होनहार छात्र-छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालयों में 9वीं कक्षा में दाखिला दिया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने प्रवेश परीक्षा JNVST 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अपने परीक्षा केंद्र में एक सरकारी फोटो आईडी कार्ड के साथ लाना होगा। यह दाखिले पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा यानी लेटरल एंट्री के माध्यम से दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। इस परीक्षा को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (ज.न.वि. चयन परीक्षा) कहा जाता है। यह चयन परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं लिखित रूप में होती है तथा इसे यह सुनिश्चित करते हुए तैयार किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे, किसी असुविधा के बिना इस परीक्षा में प्रतिस्पर्द्धा कर सकें। जवाहर नवोदय विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं के उत्तम उपयोग के लिए कक्षा-9 में खाली सीटें पार्श्व (लेटरल) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरी जाती हैं।
केवल वही उम्मीदवार कक्षा-9 में प्रवेश ले सकते हैं, जिन्होंने कक्षा-8 में उसी जिले के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययन किया हो जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय चल रहे हैं। प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी की आयु प्रवेश के उस वर्ष की मई की एक तारीख को जिस वर्ष के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है, 13-16 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह शर्त अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों सहित सभी वर्गों के उम्मीदवारों पर लागू होगी। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी/हिंदी भाषा होती है।
No comments:
Write comments