फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों के बच्चों के पैर में नहीं पहुंचे जूते
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में शिक्षारत छात्र-छात्राओं को अभी तक जूते-मोजों को वितरण नहीं हो सका है। जबकि जनवरी माह में विकराल सर्दी पड़ रही है। अभी तक विभाग को 75 प्रतिशत जूतों की खेप ही प्राप्त हो सकी है जबकि मोजे शत प्रतिशत प्राप्त हो गए हैं। हालांकि कुछ ब्लाकों में वितरण शुरू करा दिया गया है।
जिले के 2785 परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत करीब 2 लाख 44 हजार 864 नौनिहाल जूते-मोजे के लिए तरस रहे हैं। जिले के प्राथमिक स्कूलों में पंजीकृत कक्षा एक से पांच तक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को एक-एक जोड़े जूते व दो-दो जोड़े मोजे मिलने हैं। डीसी अखिलेश सिंह के मुताबिक बीआरसी में जूता भेज दिए गए हैं। यहीं से परिषदीय स्कूलों में पहुंचेंगे। इनका वितरण भी शुरू करा दिया गया है। जिले में 75 प्रतिशत जूते विभाग को प्राप्त हो चुके हैं और मोजों की शत प्रतिशत अवाक हो चुकी है। ब्लाक स्तर पर जूते मोजे पहुंचाए जा रहे हैं। जहां से विद्यालय स्तर पर बच्चों को वितरण किया जाएगा।
एक जोड़ी जूते के साथ मिलने हैं दो जोड़ी मोजे
परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को हर वर्ष एक जोड़ी जूते के साथ दो जोड़ी मोजे निशुल्क देने का प्राविधान है। हालांकि यह वितरण सर्दी के पूर्व हो जाना चाहिए था लेकिन यदि विभाग की मानें तो इस बार शासन से निर्देश मिलने में देरी हो जाने के कारण वितरण में लेटलतीफी हो रही है।
अभी भी हो रहा स्वेटर वितरण
जिले के अभी तमाम ऐसे विद्यालय हैं जहां के बच्चों को अभी तक स्वेटर नसीब नहीं हो सकी है। जबकि जनवरी माह में पड़ रही विकराल सर्दी से आमजनमानस ठिठुरने को मजबूर है। बावजूद जिम्मेदारों द्वारा शत प्रतिशत बच्चों को स्वेटर का वितरण नहीं पूरा किया जा सका है।
No comments:
Write comments