कुशीनगर : रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति की मांग, शिक्षकों ने बीएसए को दिया ज्ञापन।
कुशीनगर: रिक्त पदों की सूची प्रकाशित करने तथा पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर परिषदीय शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए विमलेश कुमार को पडरौना में ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने मांगें पूरी न होने पर कार्य से विरत रह कर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। बीएसए ने शिक्षकों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य दोपहर में बीएसए कार्यालय पहुंचे। शिक्षकों ने बीएसए को बताया कि जिले में नौ दिसंबर 2016 को पदोन्नति हुई थी। तब से बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं लेकिन पदोन्नति नहीं हुई। जबकि शासन की तरफ से पदोन्नति पर रोक नहीं है। गोरखपुर, महराजगंज व सिद्धार्थनगर में पदोन्नति की प्रक्रिया गतिमान है। जिले में भी 2014 व 2015 में नियुक्ति पाए शिक्षकों का शिक्षण अनुभव पांच वर्ष से अधिक हो गया है। जिससे इन शिक्षकों की पदोन्नति की जा सकती है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित राजेश शुक्ल, धर्म प्रकाश पाठक, रामायन यादव, राकेश मणि त्रिपाठी, दिनेश शुक्ल, रजनीश दुबे आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments