मुजफ्फरनगर : कोहरे व शीतलहर के चलते विद्यालयों के खुलने का समय परिवर्तित।
मुजफ्फरनगर। कोहरे और शीतलहर के चलते जिले में परिषदीय और इंटर कॉलेजों के खुलने का समय बदल दिया गया है। बीएसए और डीआईओएस ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्कूलों के खुलने का समय दिन में दस से तीन बजे तक रखा गया है।
बीएसए मायाराम ने बताया कि डीएम के आदेश पर परिषदीय विद्यालयों के खुलने का समय बदल दिया गया है। कक्षा एक से आठ तक के सभी प्रकार के विद्यालय दस से तीन बजे तक ही खुलेंगे। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में पड़ रहे घने कोहरे एवं अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर जनपद के हाईस्कूल एवं इंटर कालेजों को जनवरी में प्रात: 10 बजे से तीन बजे तक खोला जाएगा। यह आदेश वित्त विहीन हाईस्कूल एवं इंटर कालेजों, आईसीएसई, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर भी लागू होगा।
No comments:
Write comments