वाराणसी : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक से अधिक विशिष्ट क्षेत्रों में गहन स्तर पर अध्ययन करने के लिए सक्षम बनाना है। इसमें स्वयं करके सीखने की प्रक्रिया पर बल दिया गया है वहीं जिस भारतीय संस्कृति की बदौलत देश कभी विश्व गुरु रहा उसे भी जोड़ने का प्रयास है। नई नीति शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगी।
वह रविवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तत्वावधान में धर्मसंघ शिक्षा मंडल (दुर्गाकुंड) में आयोजित 'कर्तव्य बोध दिवस व राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका' विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।
मुख्य वक्ता महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओम पाल ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हर वर्ष 13 से 25 जनवरी तक अपना कर्तव्य बोध दिवस मनाता है। विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष डा.दया शंकर मिश्र ने कहा कि सद्समाज का निर्माण करना शिक्षक का मुख्य दायित्व है। डा. निर्मला यादव ने कहा कि सशिक्षा के माध्यम से नवसमाज का निर्माण महासंघ का मूलमंत्र है संचालन महासंघ के जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय व डा. उदयन मिश्र तथा धन्यवाद डा. रमा रूखैयार ने किया।
प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की घोषणा : समारोह में महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई। शशांक कुमार पांडेय को प्राथमिक संवर्ग का जिलाध्यक्ष बनाया गया।
No comments:
Write comments