सीबीएसई : प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के दिशानिर्देश जारी, 1 मार्च से शुरू होंगी 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
● बोर्ड की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक करेगा निगरानी
▪️हर बैच के प्रैक्टिकल के बाद लैब होगा सैनिटाइज
▪️सैनिटाइजर और ग्लव्स ला सकेंगे परीक्षार्थी
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से 11 जून के बीच आयोजित होगी। स्कूलों को 11 जून तक प्रोजेक्ट मूल्यांकन और आंतरिक मूल्यांकन भी करना होगा। सीबीएसई ने स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा में बच्चों के हर बैच का अलग-अलग फोटो बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर अपलोड करना होगा। इसी तरह स्कूलों को लैब में एग्जामिनर के सामने छात्रों के प्रैक्टिकल करने की तस्वीरें भी भेजनी होगी। दिशानिर्देश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन 2021 को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं जारी निर्देश में कहा गया है कि आंतरिक मूल्यांकन व प्रोजेक्ट का मूल्यांकन भी इस समय अवधि के दौरान ही अपलोड करने होंगे प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीबीएसई द्वारा नियुक्ति बाहरी परीक्षकों की उपस्थिति में आयोजित होंगी स्कूलों को आंतरिक मूल्यांकन पूरा करने के बाद मूल्यांकन के अंक उपलब्ध कराए गए लिंक पर तुरंत अपलोड करने को कहा गया है। अंक अपलोड करते समय स्कूलों को इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि सही अंक ही अपलोड किए जाएं। एक बार अंक अपलोड हो जाने के बाद उसमें सुधार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
No comments:
Write comments