मदरसा परीक्षा के लिए अब 10 फरवरी तक होंगे आवेदन, आवेदन की सुस्ती के चलते हुआ फैसला
लखनऊ : उप्र. मदरसा शिक्षा परिषद की सेकंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं के लिए अब 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 31 हुआ फैसला जनवरी थी। आवेदन की सुस्ती के चलते मदरसा परिषद ने आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है।
रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि अंतिम तिथि तक प्रदेश भर से मात्र एक लाख ही आवेदन हुए हैं। परीक्षा शुल्क और जरूरी निर्देश मदरसा शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। रजिस्ट्रार ने बताया कि चालान के जरिए राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी तय की गई है। ऑफलाइन आवेदन मंजूर नहीं किए जाएंगे।
No comments:
Write comments