नवोदय विद्यालयों में अब नौवीं और 11वीं की भी कक्षाएं होंगी शुरू
नई दिल्ली : सरकार ने देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में अब नौवीं और 11वीं की भी कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। हालांकि इसके लिए राज्यों की सहमति जरूरी होगी। शिक्षा मंत्रलय ने इस संबंध में दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं। बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए इसके पहले 10वीं और 12वीं के छात्रों को बुलाया गया था।
अब नौवीं और 11वीं के लिए भी यह अनुमति दी गई है। हालांकि इसके लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी। चूंकि ये विद्यालय आवासीय हैं, मंत्रलय पूरी सतर्कता बरत रहा है।
No comments:
Write comments