पॉलीटेक्निक : संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 से 20 जून तक, इस बार ऑनलाइन होगी पूरी परीक्षा
लखनऊ : प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 से 20 जून तक होगी। इस बार पूरी प्रवेश परीक्षा जेईई की तर्ज पर ऑनलाइन कराई जाएगी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक कराई जाएगी। आवेदन करने के लिए परिषद की वेबसाइट www.jeecup.nic.in और wwwjeecup.org पर लिंक फरवरी के तीसरे सप्ताह में उपलब्ध कराई जाएगी। जल्द ही वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रदेश में 150 राजकीय, 19 सहायता प्राप्त और करीब 1203 निजी पॉलीटेक्निक संस्थान हैं, जिनमें 2,41,810 सीटें हैं।
परिषद बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी का इंतजार कर रहा था। सीबीएसई और यूपी बोर्ड परीक्षा की सारिणी जारी होने के बाद प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी की गई। पॉलीटेक्निक के विभिन्न पाठ्यक्रमों को 10 ग्रुप में विभाजित किया गया है। बीते वर्ष मुख्य ग्रुप ए के तीन वर्षोय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन कराई गई थी बाकी बी सी, डी, ई. एफ, जी, एच, आई, और के ग्रुप के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इस बार पूरी परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से प्रवेश परीक्षा सितंबर में कराई गई। इसके लिए 3,90,894 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था इसमे मुख्य ग्रुप ए के लिए 2,78 145 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
No comments:
Write comments