यूपी : 15 फरवरी से पूर्ण रूप से संचालित होंगे सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और शिक्षण संस्थान, शासन ने जारी किया आदेश
उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत समस्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान 15 फरवरी से पूर्ण रूप से संचालित किए जाएंगे।
लखनऊ : करीब 11 माह बाद प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थानों में 15 फरवरी से पूरी क्षमता के साथ पूर्ण रूप से कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया। किसी भी विद्यार्थी, शिक्षक या कर्मचारी में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर भेज दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। सभी को मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। एक-दूसरे के साथ भोजन या बर्तन साझा नहीं करने की सलाह दी जाएगी। बायोमीट्रिक उपस्थिति की जगह संपर्क रहित उपस्थिति की व्यवस्था की जाएगी।
छात्रावासों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। छात्रों को आवश्यक वस्तुएं परिसर में ही उपलब्ध कराई जाएंगी। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद नवंबर से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कक्षाएं 50% उपस्थिति के साथ संचालित हो रही थीं।
No comments:
Write comments