फतेहपुर : दोआबा छोड़ने वाले मास्साब 365 तो अब 487 देंगे दस्तक
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के मनचाहे जिले में जाने का इंतजार लगभग समाप्त हो गया है। सोमवार को नगर के क्षेत्र के यूआरसी समेत सभी बीआरसी में तबादला चाहने वाले शिक्षकों के नियुक्ति के समय जमा किए गए मूल प्रमाण पत्रों को वितरण किया गया | मंगलवार को सम्बंधित शिक्षकों को विभाग कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया को पूरी करेगा।
लम्बे समय से विचाराधीन अंर्तजनपदीय तबादला प्रक्रिया अब गति पकड़ चुकी है। तबादला के तहत जिले से 365 शिक्षक शिक्षिकाएं नाता तोड़कर जाएंगे तो वहीं इनसे अधिक 487 शिक्षक जिले में दस्तक देंगे। सोमवारको नगर क्षेत्र के यूआरसी भवन में नियुक्ति के समय जमा किए गए मूल प्रमाण पत्रों को लेने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं की भीड़ रही ।
डीसी अशोक त्रिपाठी ने बताया कि करीब डेढ़ सौ शिक्षक शिक्षिकाओं ने यूआरसी से अपने मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है । इसी तरह से ब्लाक स्तर पर भी खंड शिक्षाधिकारियों के नेतृत्व में प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। यूआरसी में बीईओ मुख्यालय राकेश सचान, डीसी अरुण मिश्रा समेत अन्य विभागीय कर्मचारी प्रमाण पत्र वितरण में लगे रहे।
आज कार्यमुक्त किए जाएंगे शिक्षक : अंर्तजनपदीय तबादला को लेकर आज यानि मंगलवार को गैर जिला जाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त किया जाएगा नगर क्षेत्र के यूआरसी भवन से सम्बंधित शिक्षकों को कार्यमुक्त की प्रक्रिया पूरी होगी । बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार व बुधवार तक सभी 365 शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।
No comments:
Write comments