फतेहपुर : सात ब्लाकों में 62 स्कूल कंडम, 33 ढहाए गए, छह ब्लाकों की सत्यापन सूची आना शेष
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग जर्जर स्कूलों को कंडम घोषित कराने की तैयारियों में जुटा है। चिह्नित 279 स्कूलों का सत्यापन तकनीकी कमेटी से कराने का काम जारी है। अब तक सात ब्लाकों से आई सूची में 62 स्कूल कंडम घोषित किए गए हैं। इनमें 33 भवनों को ढहाया जा चुका हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने जिलेभर के कुल 2650 परिषदीय स्कूलों में 278 स्कूल भवन जर्जर चिहित किए थे। यह सूची जिला तकनीकी कमेटी को सत्यापन के लिए डीएम के माध्यम से सौंपी गई थी। कमेटी ने अब तक तेलियानी, मलवां, अमौली, देवमई, असोथर, विजयीपुर, धाता ब्लाकों के 62 स्कूल भवनों को कंडम घोषित कर सूची बीएसए को सौंपी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन भवनों को नीलाम कर दिया है। नीलाम स्कूलों में 33 भवन ढहा दिए गए हैं इनका मलबा उठाया जा रहा है। 29 स्कूल भवन चालू महीने के अंत तक ढहा दिए जाएंगे। खास बात यह है कि कंडम स्कूल भवन ढहाए तो जा रहे हैं, लेकिन यहां पढ़ने वाले बच्चे कहां बैठाकर पढ़ाए जाएंगे, इसके लिए विभाग के पास कोई ठोस जवाब नहीं है।
No comments:
Write comments