7992 परीक्षक कराएंगे प्रयोगात्मक परीक्षा, यूपी बोर्ड की दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी 13 से 22 फरवरी के बीच
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की 2021 की इंटरमीडिएट की दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रयागराज सहित प्रदेश के आठ मंडल में परीक्षा 13 से 22 फरवरी के बीच होगी। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि माया दूसरे चरण में कुल 7992 परीक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए लगाया गया है।
दूसरे चरण में 13 से 22 फरवरी के बीच अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडल से जुड़े जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रधानाचार्यों से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में कराने का निर्देश दिया गया है बोर्ड सचिव की ओर से कहा गया है कि प्रयोगात्मक परीक्षा में 50 फीसदी अंक आंतरिक परीक्षक और 50 फीसदी अंक बाह्य परीक्षक के जिम्मे होंगे।
No comments:
Write comments