म्यूच्यूअल अंतर्जनपदीय तबादला अधर में, दावेदार 9641 शिक्षकों को अपने ही साथियों से होना पड़ेगा कनिष्ठ।
बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों का पारस्परिक अंतर जिला तबादला अधर में है। शासन ने इस बार शिक्षकों को दो तरह के तबादले की सौगात दी थी। एक प्रक्रिया पूरी हो रही है, जबकि दूसरी सूची का इंतजार है। रिक्त पदों के सापेक्ष अंतर जिला तबादला सूची जारी हुए एक माह हो रहा है, जबकि पारस्परिक अंतर जिला तबादले अभी बाकी हैं। हालांकि इस देर की वजह से पारस्परिक तबादले के दावेदार 9641 शिक्षकों को अब अपने ही साथियों से कनिष्ठ होना पड़ेगा। इसे लेकर शिक्षक आए दिन परिषद मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दो दिसंबर, 2019 को तबादले का शासनादेश जारी होने के बाद शिक्षकों ने पारस्परिक तबादलों को मनचाहे जिले में जाने का बेहतर रास्ता मान था। बशर्ते वे जिस जिले में जान चाहते हों, वहां से भी उसी वर्ग क शिक्षक उनके जिले में आने को तैया हो। शिक्षकों का कहना था कि रिक् पद के सापेक्ष में वरिष्ठता आदि तमा तरह के पेच हैं। इससे वे अंतिम चरण में भी बाहर हो सकते हैं, लेकिन पारस्परिक तबादले में सिर्फ सा मिलने पर तबादला पक्का है। उन्हें सिर्फ एक ही आवेदन किया, क्यों ऐसे ही निर्देश थे। रिक्त पदों के सा तबादलों की सूची 31 दिसंबर जारी हुई और उन्हें कार्यमुक्त का आदेश भी हो गया है।
No comments:
Write comments