यूपी : मदरसों में भी शुरू होंगी कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं, आदेश जारी
प्रदेश के अनुदानित एवं मान्यता प्राप्त मदरसों में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू किये जाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी.सिंह ने इस बारे में सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को एक आदेश बुधवार को जारी किया हे।
इस आदेश में कहा गया है कि मदरसों की कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई शुरू करवा दी जाए और कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं की पढ़ाई पहली मार्च से शुरू करवाने की तैयारी की जाए। बताते चलें कि इन मदरसों में कोरोना संक्रमण की वजह से आफलाइन नियमित पढ़ाई बंद चल रही थी।
No comments:
Write comments