हमीरपुर : विजिलेंस टीम ने शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा, गिरफ्तारी से विभाग में मचा हड़कंप
हमीरपुर : सेवानिवृत्त शिक्षक से ग्रेच्युटी निकालने के नाम पर 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी ने अधिकारियों के चंगुल से छूटने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। विजिलेंस टीम उसे घसीटते हुए कोतवाली ले गई। वहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। टीम उसे लखनऊ ले जाएगी।
पीड़ित शिक्षक रमाकांत शुक्ला ने बताया कि उनके ससुर सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश शरण की ग्रेच्युटी निकलवाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग गए थे। बीएसए कार्यालय में वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक चंद्र ग्रेच्युटी निकालने के नाम पर 25 हजार रुपये मांग रहे थे। दो साल तक चक्कर लगाने के बाद भी रिश्वत न देने से उनकी ग्रेच्युटी पास नहीं की। उन्होंने इसकी शिकायत यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन से की। बाद में सूचना झांसी विजिलेंस टीम को दी गई। शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने वित्त एवं लेखाधिकारी को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसे कोतवाली के लाकप में बंद करा दिया।
कोतवाल तारा सिंह पटेल ने बताया कि विजिलेंस टीम झांसी के निरीक्षक राम सुरेंद्र द्विवेदी की तहरीर पर दीपकचंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विजिलेंस की टीम उसे लखनऊ लेकर जाएगी।
No comments:
Write comments