नए शिक्षा सेवा आयोग का गठन जल्द
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया है कि केंद्र के उच्च शिक्षा आयोग की तर्ज पर प्रदेश में नए शिक्षा सेवा आयोग का जल्द गठन किया जाएगा। जिसमें शिक्षकों से जुड़ी कई चीजें होंगी। इसमें शिक्षकों का समावेश होगा। ऑनलाइन पठन-पाठन की प्रक्रिया का समावेश हो। उनको और प्रोत्साहन देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह जानकारी ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में शिक्षकों के बीच दी।
बतौर विशिष्ट अतिथि उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ई- कंटेंट और ऑनलाइन लर्निंग का स्कोप बढ़ा है। नई शिक्षा नीति में भी यूपी ने काफी कात किया है । टास्क फोर्स बनाकर हर महीने की 04 तारीख को बैठक करते हैं। स्टीयरिंग कमेटी का भी गठन किया गया है।
भाषा विवि भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए-नए विषयों
पर शोध हो रहा है। सिर्फ भवन सुंदर बनाने से काम नहीं चलता। शिक्षक-छात्र भी अच्छे होने चाहिए। पठन-पाठन बेहतर हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय की हर सकारात्मक पहल में उसके साथ है। विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में भाषा के केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है और यदि विश्वविद्यालय इस ओर पहल करते हुए नए पाठ्यक्रम शुरू करता है तो नए पदों के लिए भी संस्तुति प्रदान करेंगी ।
No comments:
Write comments