लंबित मांगों को लेकर सहायता प्राप्त विद्यालय के बेसिक शिक्षकों ने ने घेरा निदेशालय
लखनऊ। उप्र. बेसिक शिक्षक संघ (सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल प्रबंधक प्रकोष्ठ) ने 12 सूत्री मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। संघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि सभी सहायता प्राप्त जूनियर विद्यालयों के प्रबंधक नई संशोधित सेवा नियमावली का विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने नियमावली को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने विद्यालयों में रिक्त प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा कराने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मांग न मानी तो आंदोलन और तेज होगा। प्रदर्शनकारियों ने मांगों को 1. लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
No comments:
Write comments