फतेहपुर : शिक्षक संगठन तमाम; पर लटके हैं बेसिक शिक्षकों के कई काम
नहीं हो रहे अब भी यह काम
▪️एक दशक बाद भी प्राथमिक सहायक शिक्षकों का प्रमोशन नहीं
▪️सैकड़ों शिक्षकों का वेतन बकाया अब भी बांकी शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन में नहीं दिखी तेजी।
▪️प्रत्येक माह शिक्षकों को नहीं दी जाती वेतन पर्ची
▪️पेंशन, जीपीएफ एवं एनपीएस सम्बन्धी समस्याएं भी बरकरार
▪️संख्या बल अधिक होने के बावजूद माशिसं से कमतर है बेसिक संघ
▪️परिषदीय शिक्षकों को विधान परिषद में प्रतिनिधित्व की मांग
फतेहपुर : जिले में यूं तो शिक्षकों के कई संगठन हैं लेकिन शिक्षकों की समस्याएं विभिन्न मसलों पर जस की तस बनी हुई हैं। वेतन, एरियर, प्रमोशन जैसे कई मामलों पर संगठन शिक्षकों की मांग को पूरी नहीं करा सकें। सूत्र बताते हैं कि ये संगठन शिक्षकों की समस्याओं को लड़ने की बजाए अपने वर्चस्व की जंग लड़ते हैं।
जिले में इस समय प्राथमिक शिक्षक संघ के अलावा जूनियर संघ, अटेवा संघ, और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जैसे शिक्षक संगठन हैं जो बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन सेवारत शिक्षकों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने का जिम्मा संभाले हुए हैं। अटेवा ने पुरानी पेंशन के लिए जंग छेड़ी है तो वहीं दूसरे संगठन भी स्थानीय स्तर पर वेतन और एरियर के लिए संघर्ष का दावा कर रहे हैं। पिछली शिक्षक भर्तियों के अधीन सेवारत शिक्षकों का वेतन बकाया न मिलना, ससमय सत्यापन न होना और दशक बीतने के बावजूद प्राथमिक सहायक शिक्षकों का प्रमोशन न होना संगठनों को कटघरे में खड़ा कर रहा है।
ज्ञापनों का नहीं मिल सका अब तक फायदा : बीते समय में शिक्षक संगठनों ने अधिकारियों को कई ज्ञापन सौंपे है लेकिन धरातल पर इसका लाभ होता नहीं दिख रहा है।
No comments:
Write comments