मिड डे मील में शामिल हो सकती है सुनहरी शकरकंद
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के बाद सुर्खियों में आयी सुनहरी शकरकंद किसानों की किस्मत को भी सुनहरा करेगी। सीएम सिटी (गोरखपुर) में फरवरी के तीसरे हफ्ते में तीन दिन आयोजित होने वाले सुनहरी
शकरकंद महोत्सव में इसकी पृष्ठभूमि तैयार होगी। सुनहरी शकरकंद की पौष्टिकता के मद्देनजर आंगनबाड़ी की हॉट कुक्ड मील योजना और परिषदीय स्कूलों की मिड डे मील योजना में इसे शामिल करने का प्रस्ताव भी शासन को महोत्सव के दौरान भेजा जाएगा। इसकी संभावित तिथि 19 से 21 फरवरी है।
No comments:
Write comments