फतेहपुर : प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाएगा बेसिक शिक्षा विभाग
फतेहपुर : एससीईआरटी सहायक निदेशक ने सोमवार को तेलियानी और हसवा ब्लाक संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षकों को अभिभावकों से सामंजस्य बनाकर बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए राजी करने के निर्देश दिए। इसके बाद बीएसए कार्यालय में बीईओ के साथ बैठक कर प्रेरणा ज्ञानोत्सव को मनाने के निर्देश दिए।
सहायक निदेशक राघवेंद्र सिंह बघेल ने तेलियानी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रामऊ, अलादातपुर, बिलंदा और हसवा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हसवा और ब्लाक संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक ने कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्कूलों में सफाई, रखरखाव की व्यवस्था भी देखी।
शिक्षकों को अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर बच्चों को शैक्षिक सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। इसके बाद सहायक निदेशक ने बीएसए कार्यालय में सभी बीईओ और समन्वयकों के साथ बैठक की।
बैठक में प्रेरणा ज्ञानोत्सव आयोजित करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बीईओ को एक टीम लीडर के रूप में अपने आप को विकसित करना होगा।
उन्होंने एआरपी, संकुल के शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करने को कहा। बैठक में बीईओ मुख्यालय राकेश सचान समेत सभी बीईओ मौजूद रहे।
No comments:
Write comments