महराजगंज : जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों का जिले के विभिन्न विकास क्षेत्रों में किया स्थानांतरण।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर बीएसए ओम प्रकाश यादव ने जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सदर के बीईओ ओपी तिवारी के पास से मिठौरा का अतिरक्त प्रभार वापस लेकर पनियरा का अतिरक्त प्रभार दिया गया है।
परतावल के बीईओ श्याम सुन्दर पटेल को निचलौल के बीईओ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनको परतावल व सिसवा ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। निचलौल के बीईओ अरविन्द सिंह को निचलौल से हटाकर मिठौरा का बीईओ बनाया गया है। घुघली ब्लाक की अतिरक्त प्रभार दी गई है। लक्ष्मीपुर के बीईओ तारकेश्वर पांडेय को फरेंदा का बीईओ बनाया गया है। उनसे फरेंदा के बीईओ पद की तैनाती दी गई है ।
अतिरिक्त प्रभार के रूप में बृजमनगंज ब्लाक का चार्ज दिया गया है। फरेंदा के बीईओ हेमवंत कुमार अब नौतनवा के बीईओ होंगे। उनको लक्ष्मीपुर ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । पनियरा के बीईओ राम दुलारे प्रसाद को पनियरा से धानी ब्लाक में स्थानांरित किया गया है। बीएसए ने सभी बीईओ अपने- अपने क्षेत्र के विकास क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है। सभी विभागीय दिशा निर्देशों को समय से संचालित कराने का फरमान जारी किया है।
No comments:
Write comments