सांसद की शिकायत पर गोंडा बीएसए के खिलाफ स्वेटर खरीद गड़बड़ी में भी जांच शुरू
गोंडा जिले में दो दिनों पहले स्थान्तरित शिक्षकों की रिलीविंग में धन उगाही के मामले में फंसे बीएसए के खिलाफ डीएम ने एक और जांच के आदेश दिए हैं। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की शिकायत पर यह जांच शुरू की गई है।
आरोप है कि स्वेटर खरीदने में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। वर्तमान में बीएसए के धन उगाही मामले में तीन सदस्यीय कमेटी पहले ही जांच कर रही है।
शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम मार्कण्डेय शाही का एक और एक्शन लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग में स्वेटर खरीद में बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति द्वारा गड़बड़ी किए जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। एडीएम गोंडा राकेश सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
No comments:
Write comments