अंतरजनपदीय स्थानांतरण : विद्यालय आवंटन का काम शुरू नहीं हो सका, सर्वर पर विद्यालयों की सूची अपलोड नहीं होने के कारण शिक्षक करते रहे इंतजार
प्रयागराज। अंतरजनपदीय स्थानांतरण में जिले को मिले 17 दिव्यांग शिक्षकों से शाम को विकल्प लेने के बाद अंततः विद्यालय आवंटित कर दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के सर्वर पर विद्यालयों की सूची अपलोड नहीं होने के कारण शिक्षक दिनभर इंतजार करते रहे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में बृहस्पतिवार को भी विद्यालय आवंटन का काम शुरू नहीं हो सका। प्रयागराज में शाम पांच बजे सूची उपलब्ध हो जाने के बाद विद्यालय आवंटन के लिए विकल्प भरने का काम शुरू हुआ और रात नौ बजे तक 17 दिव्यांग महिला एवं पुरुष शिक्षकों को विद्यालय आवंटन का पत्र जारी कर दिया गया।
इससे पहले 10 फरवरी को दिन भर इंतजार करने के बाद विद्यालयों की सूची अपलोड नहीं होने से विद्यालय आवंटन नहीं हो सका, इसी प्रकार 11 फरवरी को दिनभर के इंतजार के बाद अंततः कामयाबी मिली और 17 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करके प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
No comments:
Write comments