जिलों में शिक्षा नीति पर विमर्श के लिए बनेगी समिति : शर्मा
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जिला स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार विमर्श के लिए शिक्षाविदों के साथ विभिन्न विभागों की समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के रूप में मनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस मौके पर भाषा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराएं। वे बृहस्पतिवार को विधानमंडल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कंपोजिट स्कूल के लिए बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के मध्य समन्वय स्थापित किया जाएगा। टास्क फोर्स की बैठक में एक एमओयू भी साइन किया गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एमओयू से विश्वविद्यालयों की ओर से किए जा रहे अनुसंधान औद्योगिक क्षेत्र के लिए उपयोगी होंगे।
No comments:
Write comments