उच्च शिक्षा : एडेड कॉलेजों में शिक्षकों की प्रोन्नति शीघ्र, कॅरियर एडवांसमेंट योजना के तहत होनी है प्रोन्नतियां
❇️ उच्च शिक्षा निदेशक ने मूल्यांकन समिति के लिए नाम तय किया
प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की कॅरियर एडवांसमेंट योजना के तहत होने वाली प्रोन्नतियों को शासन ने हरी झंडी दे दी है। शासन के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशक ने मूल्यांकन समिति के लिए जिलावार अपने नामिनी का नाम तय कर दिया है। मूल्यांकन समिति की संस्तुति पर ही शिक्षकों की प्रोन्नतियां होती हैं।
सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफसरों को स्टेज- 1 से स्टेज- 4 तक एवं सातवें वेतनमान वेतनमान के मैट्रिक लेवल तक प्रोन्नतियां होनी हैं। इसके तहत उन्हें वेतनमान में वृद्धि का लाभ मिलता है। इन्हीं चरणों की प्रोन्नति प्रक्रिया के बाद उन्हें एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भी प्रोन्नति दी जाती है। यह प्रक्रिया समय से न हो पाने पर उनकी प्रोन्नति लटक जाती है। स्क्रीनिंग कम मूल्यांकन समिति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) की गाइड लाइन के तहत एकेडमिक परफार्मेस इंडीकेटर्स (एपीआई) के आधार पर शिक्षक के कार्यों का मूल्यांकन करती है। यूजीसी ने प्रोन्नति के लिए एपीआई के अंक तय कर रखे हैं, जो अलग-अलग कार्यों के आधार पर मिलते हैं। इसमें शोध कार्यों, सेमिनारों में सहभागिता और प्रशासनिक दायित्वों पर भी अंक मिलते हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने वर्ष 2019 में जारी की गई सूची में संशोधित करते हुए मूल्यांकन समिति के लिए अपने नामिनी का नाम घोषित किया है । यह सूची विवि के कार्यक्षेत्र में आने वाले जिलों के आधार पर बनाई गई है।
No comments:
Write comments