UGC की सीधी निगरानी में रहेंगे यूपी के विश्वविद्यालय और कॉलेज
उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय और उनसे एफिलिएटेड कॉलेज भी अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सीधी निगरानी में रहेंगे। शासन ने यूजीसी की तरफ से बनवाए गए यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मॉनीटरिंग पोर्टल (यूएएमपी) पर सभी मांगी गई सूचनाएं देने का निर्देश दिया है।
यूजीसी ने हाल ही में देश के सभी केंद्रीय, राज्य व डीम्ड विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों तथा अनुदानित उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर शैक्षिक सत्र 2020-21 से संबंधित सभी इस पोर्टल पर उपलब्ध कराने को कहा है। यह पहल इसलिए भी की गई है कि क्योंकि यूजीसी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति में एससी-एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांगजनों के लिए तय किए गए आरक्षण नियमों का पालन सुनिश्चित कराना चाहता है।
यूजीसी ने पोर्टल पर श्रेणीवार आरक्षण के अनुसार विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों के बारे में सूचनाएं देने, वर्ष 2020-21 में आरक्षण नियमों के अनुसार पाठ्यक्रमों में लिए गए प्रवेश और हास्टलों में आवंटित कक्षों के बारे में सूचनाएं देनी हैं। यूजीसी ने कहा है कि यदि आरक्षित पदों पर नियुक्तियों में बैकलॉग है तो उस पर जल्द से जल्द नियुक्तियां की जाएं।
No comments:
Write comments