सीतापुर : टीचर्स प्रीमियर लीग का 09 अप्रैल से होगा आगाज, विस्तार से देखें विवरण और कार्यक्रम।
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
TEACHER's PREMIER LEAGUE-9
TPL-9
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
🏏 बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन(BTCU) के तत्वावधान में अप्रैल-मई 2021 में TPL-9 का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
🏏 TPL-09 का उद्घाटन मैच 09 अप्रैल 2021 को खेला जाएगा।
🏏 TPL-09 खेलने के इच्छुक प्रत्येक खिलाड़ी को गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
🏏 यदि कुल इच्छुक खिलाड़ियों की संख्या 72-78 हुई तो निम्न 6 टीम TPL-09 में प्रतिभाग करेगी-
1.मास्टर ब्लास्टर्स
2.रॉयल चैलेंजर्स
3.रॉयल पैंथर्स
4.सीतापुर वारियर्स
5.रॉयल लायंस
6.सुपर स्ट्राइकर्स
🏏यदि कुल इच्छुक खिलाड़ियों की संख्या 96-104 हुई तो निम्न 8 टीम TPL-09 में प्रतिभाग करेगी-
1.मास्टर ब्लास्टर्स
2.रॉयल चैलेंजर्स
3.रॉयल पैंथर्स
4.सीतापुर वारियर्स
5.रॉयल लायंस
6.सुपर स्ट्राइकर्स
7.सुपर थण्डर्स
8.सुपर जम्बोज
🏏 यदि कुल इच्छुक खिलाड़ियों की संख्या 120-130 हुई तो निम्न 10 टीम TPL-09 में प्रतिभाग करेगी-
1.मास्टर ब्लास्टर्स
2.रॉयल चैलेंजर्स
3.रॉयल पैंथर्स
4.सीतापुर वारियर्स
5.रॉयल लायंस
6.सुपर स्ट्राइकर्स
7.सुपर थण्डर्स
8.सुपर जम्बोज
9.राइजिंग स्टार्स
10.किंग्स XI
🏏 प्रत्येक मैच 12-12 ओवर की प्रति पारी के हिसाब से होगा।
(बॉलर 3-3-2-2-2)
🏏 TPL-09 के आयोजन की जिम्मेदारी कार्यकारी समिति को सौंपी जाएगी जिसकी घोषणा अलग से होगी।
🏏 टीम में खिलाड़ियो के चयन हेतु गूगल Registration फॉर्म ₹700/- शुल्क जमा करने के बाद 29.03.2021 दिन सोमवार शाम 5 बजे तक अवश्य भरना होगा।
(700 Rs में एंट्री फीस, टीशर्ट एवम उसकी छपाई सम्मिलित रहेगी)
(उक्त खिलाड़ीयो का अगले TPL में रजिस्ट्रेशन शुल्क 500/- रहेगा)
🏏 TPL-09 हेतु टीम चयन अगले TPL-10 हेतु भी यथावत रहेगा।
(स्थानांतरण वाले खिलाड़ियों की जगह BTCU के नियमो के अनुसार खिलाड़ी प्राप्त होंगे।)
🏏 TPL-09 में खेलने हेतु वह सभी खिलाडी अर्ह होंगे जो TPL-1 से TPL-8 खेल चुके है या वर्तमान में बेसिक विभाग में कार्मिक के रूप में सीतापुर में कार्यरत है।
🏏 29.03.2021 तक प्राप्त गूगल फॉर्म के सभी खिलाडी की लिस्ट 02 अप्रैल 2021 को प्रातः 09 बजे जारी कर दी जाएगी।
🏏 02 अप्रैल 2021 को कुल टीम संख्या, उनके मेन्टर एवम उनके कप्तानों की घोषणा की जाएगी।
सम्भावित मेन्टर सूची-
1.अनिल अवस्थी
2.मदन मोहन त्रिवेदी
3.मो वाइज़
4.नित्यानन्द
5.विजय सिंह
6.महेंद्र सिंह
7.रईस अहमद
8.नवीन श्रीवास्तव
9.विजय श्रीवास्तव
10.चंद्रशेखर द्विवेदी
सम्भावित कप्तानों की सूची-
1.मो अहमद
2.एहितिशाम आलम
3.राजेश मलिक
4.मो फाईक
5.विवेक मिश्रा
6.अमित यादव
7.राघवेंद्र सिंह
8.शबाब आलम
9.मो वाइज़
10.ख़लीक अहमद
11.अमित कुमार (इटावा)
12.अनूप तिवारी
13.शरद दीक्षित
14.दीपक वर्मा
15.अर्जित सिंह चौहान
16.ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा
🏏 02.04.2021 दिन शुक्रवार को सभी नवप्रवेशी खिलाड़ी RMP इंटर कालेज मैदान सीतापुर पर शाम 4 बजे आमंत्रित रहेंगे। जहां पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों के प्रतिभाग से ट्रायल होगा।
🏏 04अप्रैल 2021 दिन रविवार को श्री आशीष पाण्डेय जी के दिशानिर्देशन में दोपहर 12 बजे सभी चयनित खिलाड़ियो की सूची से सभी कप्तान एवम मेन्टर मिलकर ऑक्शन प्रक्रिया से अपनी 12 या 13 सदस्यी टीम का चयन करेगे।
🏏 प्रत्येक टीम अपने समूह की 2 या 3 या 4 टीम(कुल टीम का निर्धारण 02 अप्रैल 2021 को होगा) से एक एक लीग मैच खेलेंगी फिर क़वालीफ़ायर 1,एलिमिनेटर क़वालीफ़ायर 2 और फाइनल होंगे।
🏏 GROUP A और GROUP B की टीम और सभी लीग मैच ,क़वालीफ़ायर 1 ,एलिमिनेटर,क़वालीफ़ायर 2 और GRAND FINAL की तिथियां 05 अप्रैल 2021 को घोषित की जायेगी।
🏏 09 अप्रैल 2021 को उद्घाटन मैच होगा।
🏏 20 मई 2021 के पूर्व TPL-09 का समापन हो जाएगा।
🏏 TPL-09 के सभी मैच RMP इंटर कालेज मैदान या GIC मैदान (सीतापुर) में खेले जाएंगे।
🏏 प्रत्येक चयनित कप्तान को 1100/- Rs आयोजन कमेटी के पास जमा करना होगा।
🏏 TPL-09 की विजेता टीम को कतर्निया घाट की one डे ट्रिप रहेगी।
● ट्रिप में विजेता टीम,सभी मेन्टर,सभी BTCU007 सदस्य रहेंगे।
● ट्रिप का वित्तीय भार सभी मेन्टर ,सभी BTCU007 सदस्य एवम विजयी कप्तान एवम विजयी मेन्टर पर रहेगा।
(जिसका प्रतिशत निर्धारण BTCU007 04 अप्रैल 2021 को कर देगा)
सौजन्य-
बेसिक टीचर क्रिकेट यूनियन (BTCU)
🔶🔸🏏🎾🏅🏆🏅🎾🏏🔸🔶
No comments:
Write comments