अपने घर के पास परीक्षा दे सकेंगे कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी, कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई ने दी बड़ी राहत, छात्र परीक्षा केंद्र बदलने के लिए कर सकते हैं 25 मार्च तक आवेदन
नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। अब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र बदलाकर अपने घर के आसपास ही परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए 25 मार्च तक अपने स्कूल को अनुरोध करना होगा। स्कूलों को 31 मार्च तक यह सूचना सीबीएसई की वेबसाइट पर देनी होगी।
बोर्ड के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण काफी विद्यार्थी अपने गृह नगरों या राज्यों में लौट गए हैं। परीक्षार्थियों ने पहले जिन परीक्षा केंद्रों के लिए पंजीकरण किया था वहां वह वापस नहीं जा सकते हैं। इसलिए उन परीक्षार्थियों को यह सुविधा देने का फैसला लिया गया है इस तरह वह प्रयोगात्मक व थ्योरी परीक्षा के लिए भी केंद्र बदल सकते हैं। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि परीक्षार्थियों को केंद्र का चुनाव ध्यानपूर्वक करना होगा एक बार परीक्षा केंद्र बदलने का अनुरोध स्वीकार होने के बाद उसे बदला नहीं जाएगा।
थ्योरी और प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए केवल एक ही शहर में केंद्र की सुविधा मिलेगी दोनों परीक्षा के लिए अलग अलग शहर बदलने की अनुमति नहीं मिलेगी परीक्षार्थी के अनुरोध पर 1. परीक्षा केंद्र उसी शहर या उसके पास के किसी शहर में आवंटित किया जाएगा। वह परीक्षार्थी जो केंद्र बदलकर अपनी परीक्षा देंगे, स्कूल उनके अंक अपलोड करते समय ट्रांसफर (टी) लिखेंगे।
No comments:
Write comments