सीआईएससीई : 10वीं- 12वीं की परीक्षा तिथियों में बदलाव, दसवीं के चार विषयों, बारहवीं के आठ विषयों की परीक्षा तिथियों में किया गया परिवर्तन
नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई बोर्ड) ने दसवीं-बारहवीं की कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। दसवीं के चार विषयों व बारहवीं के आठ विषयों की परीक्षा तिथियों को बदला गया है। 13 से 15 मई के बीच किसी भी विषय की परीक्षा नहीं होगी। बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित डेटशीट जारी कर दी है।
नई परीक्षा तिथियों के अनुसार दसवीं की 13 मई को होने वाली इकोनॉमिक्स की परीक्षा अब 04 मई को होगी। आर्ट पेपर-2 की परीक्षा 15 मई की जगह अब 22 मई को, आर्ट पेपर-3 की परीक्षा 22 मई की जगह 29 मई व आर्ट पेपर-4 की 29 मई को होने वाली परीक्षा अब 05 जून को होगी।
बारहवीं की पूर्व परीक्षा तिथियों के अनुसार 05 मई को बिजनेस स्टडी की परीक्षा होनी थी जो कि अब 18 जून को होगी। इंग्लिश पेपर-2 (लिटरेचर इन इंग्लिश) की 13 मई को होने वाली परीक्षा अब 04 मई को होगी होम साइंस पेपर-1 ( थ्योरी) की परीक्षा 15 मई की : जगह 22 मई को होगी आर्ट पेपर 5 की परीक्षा पहले 2 जून को थी, अब यह परीक्षा 5 मई को आयोजित होगी। आर्ट पेपर-4 की परीक्षा 05 जून को होनी थी जो कि अब 02 जून, हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट की परीक्षा 08 जून की जगह 05 जून को होगी बॉयोटेक्नॉलॉजी पेपर 1 (थ्योरी) की परीक्षा 10 जून की जगह 08 मई को, आर्ट पेपर-1 की परीक्षा 12 जून की जगह 12 मई को आयोजित होगी।
No comments:
Write comments