यूपी बोर्ड ने मांगा शिक्षकों का ब्योरा, डीआईओएस से स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का विवरण 10 अप्रैल तक अपडेट करने को कहा
प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 से पहले प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) से स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की सूची एवं शैक्षिक विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट करने का निर्देश दिया है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि प्रदेश के सभी राजकीय माध्यमिक, सहायता प्राप्त माध्यमिक, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सूची शैक्षिक विवरण के साथ पांच अप्रैल तक बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपडेट कर दें। बोर्ड के पास शिक्षकों का शैक्षिक विवरण होने पर उन्हें उनके विषय वाली परीक्षा से दूर रखा जा सकेगा। ऐसे में नकल की संभावना कम होगी। बोर्ड सचिव ने निर्देश दिया कि पांच अप्रैल के बाद परिषद की वेबसाइट बंद कर दी जाएगी। प्रधानाचार्यों से कहा गया कि वेबसाइट पर अपलोड शिक्षकों की सूची की प्रमाणित कॉपी सात अप्रैल तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर दें। जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा गया कि वह विद्यालयों से मिली शिक्षकों की सूची को सत्यापित करते हुए 10 अप्रैल तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कर दें।
No comments:
Write comments