यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 20 मार्च तक मांगी शिक्षकों की सूची
यूपी बोर्ड ने 24 अप्रैल से प्रस्तावित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड सूची को व उनके शैक्षिक विवरणों को 20 मार्च तक अपडेट कराना सुनिश्चित करें।
स्कूलों के प्रधानाचार्य प्रमाणित सूची 22 मार्च तक संबंधित डीआईओएस कार्यालय में जमा करेंगे। 2021 की बोर्ड परीक्षाओं में मूल्यांकन एवं का निरीक्षक आदि कार्यों में सिर्फ अर्ह शिक्षक नियुक्त हो सके, इसलिए सूची अपडेट कराई जा रही है । वेबसाइट पर केवल नियमित रूप से कार्यरत एवं निर्धारित शैक्षिक अर्हता रखने वाले अध्यापकों के विवरण ही अपलोड किए जाएंगे।
किसी भी अनर्ह अध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि का नाम अपलोड नहीं किया जाएगा। जो शिक्षक नहीं रहे या विद्यालय छोड़कर जा चुके हों उनके नाम डिलीट कर दिए जाएं। 70 साल से कम आयु के रिटायर शिक्षक यदि मूल्यांकन या कक्ष निरीक्षक आदि कार्य करने के इच्छुक हों तो उनका नाम उसी स्कूल में रिटायर्ड शिक्षक श्रेणी के में अपलोड किया जाएगा।
No comments:
Write comments