कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र अनिवार्य, 2021 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षाकी तैयारियां तेज
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं शुरू होने में अब करीब एक माह से अधिक का समय बचा है। ऐसे में बोर्ड मुख्यालय सहित सभी जिलों में तैयारियां तेज हो गई हैं। बोर्ड सचिव का निर्देश है कि सभी जिलों में कक्ष निरीक्षकों का परिचय पत्र अनिवार्य रूप से बनाया जाए। संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों की सूची है।
ज्ञात हो कि परीक्षाएं 24 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। बोर्ड के निर्देश पर जिलों में उत्तरपुस्तिकाएं पहुंचाने का कार्य कई दिनों से चल रहा है। वहीं, केंद्र व्यवस्थापकों से लेकर कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति भी होनी है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे केंद्र व्यवस्थापकों और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की संस्तुति मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व बोर्ड मुख्यालय के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को 30 मार्च तक भेजी जाए। जिन केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी वहां अनिवार्य रूप से महिला कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
छात्र-छात्राओं की तलाशी के लिए परीक्षा केंद्रों पर एक महिला समेत तीन सदस्यीय आंतरिक निरीक्षक दस्ता गठित होगा। किसी भी दशा में पुरुष सदस्य छात्राओं की तलाशी नहीं लेंगे। जिलों में तय संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची भी तलब की है। कक्ष निरीक्षकों और कर्मचारियों के परिचय पत्र भी अनिवार्य रूप से बनाए जाने हैं। उस पर संबंधित शिक्षक व कर्मचारी और स्कूल का नाम, पदनाम, नियुक्ति तारीख, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर आदि रहेगा। प्रधानाचार्य से प्रमाणित परिचय पत्र को डीआइओएस प्रतिहस्ताक्षरित करेंगे।
No comments:
Write comments