माध्यमिक : सेवानिवृत्त शिक्षकों का होगा सम्मान, एक अप्रैल को सीएम करेंगे सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान, 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का जुटाया जा रहा ब्योरा
प्रयागराज : माध्यमिक स्कूलों से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे राजकीय शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विशेष अभियान चलाकर एक अप्रैल को सेवानिवृत्तिक लाभ (90 प्रतिशत जीपीएफ), ग्रेच्युटी और अर्न लीव का शत-प्रतिशत भुगतान किया जाएगा। यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अप्रैल को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए सभी सेवानिवृत्तिक लाभों के आदेशों की प्रति वितरित करेंगे।
अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अंजना गोयल ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को 3 मार्च को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि समय से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई कर लें। यदि निदेशालय से संस्तुति चाहिए तो विशेष वाहक भेजकर प्राप्त कर लें।
सेवानिवृत्ति के बाद महीनों भटकते रहते थे शिक्षक
राजकीय स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद सभी देय लाभ प्राप्त करने के लिए महीनों भटकते रहते थे। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों को तो सभी लाभ मिल जाता था लेकिन राजकीय वालों की पूछ नहीं होती थी। लेकिन सीएम की इस पहल से तत्काल सभी लाभ मिल जाएंगे। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रविभूषण ने मुख्यमंत्री की इस पहल को स्वागत योग्य कदम बताया।
No comments:
Write comments