54 अशासकीय विद्यालयों में हुई नियुक्ति की जांच, कुशीनगर के विद्यालयों में हुई हैं नियुक्तियां
गोरखपुर। कुशीनगर के 54 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में नियमों को ताक पर रखकर हुई नियुक्तियों समेत अन्य शिकायतों की जांच एडी बेसिक गोरखपुर मंडल डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी की ओर की जाएगी।
वर्ष 2019 में हुई इन नियुक्तियों में प्रबंधकों की ओर से धांधली की शिकायत शासन से हुई थी। शिकायतों का संज्ञान लेकर शासन ने मामले की पूरी जांच रिपोर्ट 15 दिनों में तलब की है। आदेश के बाद से प्रबंधकों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
एडी बेसिक की ओर से विद्यालयों में गैर कानूनी तरीके से हुई नियुक्ति, खाद्यान्न और एमडीएम के समुचित उपयोग, प्रबंध समिति के वैधता के साथ, छात्रों की उपस्थिति की भी जांच की जाएगी। इसके पूर्व प्रदेश के सभी एडेड जूनियर हाईस्कूलों में वर्ष- 2019 में प्रबंधकों द्वारा गैर कानूनी रूप से की गई शिक्षकों की नियुक्तियों की जांच की गई थी यह जांच भी शासन स्तर से एडी बेसिक को सौंपी गई थी।
आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने पर इस जांच की जरूरत हुई है। शिकायत करने वाले का आरोप था कि प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में वर्ष 2019 में प्रबंधकों द्वारा कई अध्यापकों की नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है।
अपर शिक्षा निदेशक, प्रयागराज की ओर से विद्यालयों के जांच करने का आदेश मिला है। जिले के 54 विद्यालयों की जांच कर 15 दिनों में शासन को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। -डॉ.सत्य प्रकाश त्रिपाठी, एडी बेसिक, गोरखपुर मंडल
No comments:
Write comments