फिरोजबाद : 57 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, करीब तीन साल से चल रही थी एसआईटी जांच
50 शिक्षक पूर्व में हो चुके हैं बर्खास्त
फिरोजाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय में वर्ष 2004-05 की फर्जी डिग्री हासिल करने वाले 57 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। साथ ही फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इन शिक्षकों की सेवाएं शून्य कर दी गई हैं। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश पर इन शिक्षकों से अभी तक लिए गए वेतन की वसूली नहीं होगी।
एसआईटी से करीब तीन साल पूर्व जिले में 163 फर्जी शिक्षकों की सूची आई थी। इसमें से दो शिक्षकों की पूर्व में ही मृत्यु हो गई है। करीब 84 शिक्षकों को करीब एक साल पूर्व बर्खास्त किया जा चुका था लेकिन सभी बर्खास्त शिक्षक हाईकोर्ट से स्टे ले आए थे और स्कूलों में शिक्षण कार्य करने लगे थे । बीते एक सप्ताह पूर्व हाईकोर्ट ने फैसला किया था कि फर्जी अंक तालिका बनवाने वाले शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा वहीं, टैंपर्ड शिक्षकों को फिलहाल के लिए राहत दी। हाईकोर्ट के फैसले और शासन के आदेश के बाद जिले में 57 और शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है। इधर 50 फर्जी शिक्षक पूर्व में बर्खास्त किए जा चुके हैं। बीएसए ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर सभी खंड शिक्षाधिकारियों को फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, लेखा विभाग को भी इन शिक्षकों की सेवाएं शून्य करने के लिए पत्र लिखा है।
कई शिक्षक नेताओं की गई नौकरी
बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षक बर्खास्त किए गए हैं उनमें शिक्षक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी भी हैं। हालांकि शिक्षक संगठन बर्खास्ती के बाद फर्जी शिक्षकों से पल्ला झाड़ते रहे।
जनपद में 57 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनकी सेवाएं भी शून्य करने के साथ सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश दिया है कि वह एफआईआर दर्ज कराकर अवगत कराएं। पहले भी 50 फर्जी शिन्यकों को बर्खास्त किया जा चुका है। टैंपर्ड शिक्षकों पर हाईकोर्ट के आदेश पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है।
डॉ. अरविंद पाठक, बीएसए
No comments:
Write comments