इस बार भी नहीं बढ़ेंगे कक्षा 9 से 12 तक की किताबों के दाम
■ सबसे सस्ती 7₹ तो सबसे महंगी 66 रुपये की किताब
यूपी बोर्ड के कक्षा 9 से 12वीं तक के | सवा करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। एक अप्रैल से शुरू हो रहे नये सत्र 2021-22 में उनकी किताबों के दाम नहीं बढ़ेंगे। बोर्ड | ने पिछले साल प्रकाशकों से दो साल के | लिए अनुबंध किया था। इसलिए | किताबों की जो कीमत पिछले साल थी | वही इस साल भी रहेगी। इस सत्र से | 12वीं कॉमर्स और 10वीं 12वीं में | अंग्रेजी की किताबें राष्ट्रीय शैक्षिक | अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद | (एनसीईआरटी) के पाठ्यक्रम पर आधारित लागू होनी है।
यूपी बोर्ड की किताबें एनसीईआरटी से भी 80 फीसदी तक सस्ती हैं। कक्षा 11 अंग्रेजी की किताब स्नैपशॉट बाजार में सिर्फ 7 रुपये में उपलब्ध है जबकि एनसीईआरटी की यही किताब 40 रुपये में उपलब्ध है। यूपी बोर्ड नौवीं की अर्थशास्त्र की किताब 9 रुपये में और 11वीं की 10 रुपये में है। 9वीं की अंग्रेजी, 12वीं की इतिहास एवं समाजशास्त्र की किताबें 11-11 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। सबसे महंगी किताब कक्षा 11 गणित विषय की है जो 66 रुपये की है।
No comments:
Write comments