एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती विज्ञापन के बाद भी बैकडोर से भर्ती की तैयारी
प्रयागराज। सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों के 1894 पदों पर भर्ती की घोषणा के बाद से विद्यालयों के प्रबंधक स्कूलों में पिछली तिथि से भर्ती कराने में लग गए हैं। सरकार की ओर से एडेड जूनियर हाईस्कूल के लिए सचिव परीक्षा नियामक से भर्ती की तैयारी के बाद से ही प्रबंधक इस प्रयास में लगे हैं
कि वह बैकडोर से शिक्षकों की भर्ती कर लें। प्रदेश के तीन हजार से अधिक एडेड जूनियर हाईस्कूलों ने अध्यापकों की भर्ती की सूचना बेसिक शिक्षा विभाग को नहीं दी। बेसिक शिक्षा विभाग की नियमावली में संशोधन के बाद यह उम्मीद थी कि जूनियर हाईस्कूलों में चार से पांच हजार पदों पर भर्ती जूनियर हाइस्कूलों में शिक्षक भर्ती होगी।
विज्ञापन जारी किए जाने के बाद भी प्रबंधक इस उम्मीद में हैं कि चुनावी वर्ष में सरकार ने कहीं नियमों में ढील दे तो उन्हें अपने लोगों को भर्ती का मौका मिल जाएगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में विद्यालय अनुदान की सूची में शामिल हैं। विद्यालय प्रबंधन इस कोशिश में हैं कि माध्यमिक विद्यालयों की तरह यदि वह भी बैकडोर से अपने लोगों को विद्यालयों में रखने में सफल हो गए तो उन्हें मोटी कमाई होगी। पता चला है कि विद्यालयों के प्रबंधक बैकडोर से शिक्षकों को विद्यालयों में रखने के लिए 15 से 20 लाख रुपये में सौदा कर रहे हैं।
No comments:
Write comments