मांग : डीएलएड परीक्षा व लंबित परिणाम घोषित करें परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय
प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अक्टूबर में कराई गई थी और रिजल्ट जनवरी माह में घोषित हुआ। इसमें बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं का परिणाम रोका गया है। रिजल्ट न आने से वे परेशान हैं।
इसी बीच पीएनपी ने स्क्रूटनी का कार्यक्रम भी जारी किया, लेकिन जिनका रिजल्ट नहीं आया है, वे आवेदन नहीं कर पाए। इसके अलावा तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा भी लंबित है। प्रदेश भर के प्रशिक्षु इन्हीं समस्याओं को लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से मिले। कहना था कि लंबित परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के संबंध में जल्द निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Write comments