मांग : शिक्षामित्रों का मानदेय दोगुना करे प्रदेश सरकार
उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने की मांग
लखनऊ। उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने प्रदेश सरकार से शिक्षामित्रों का मानदेय दोगुना करने की मांग की - है। उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में मात्र दस हजार मानदेय में जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। कमेटी की रिपोर्ट को सरकार ने अब तक लागू नहीं किया है। यही नहीं सालभर में शिक्षामित्रों को सिर्फ 11 महीने का मानदेय दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सदन में माना है कि शिक्षामित्र और अनुदेशक भी कई स्कूलों में एकल शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं। इसके बावजूद शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं बढ़ाया जाना दुखद है। उन्होंने सरकार से शिक्षामित्रों को वरीयता का एक और मौका देने के लिए सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग की है।
No comments:
Write comments