औरैया : फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले सात शिक्षक बर्खास्त
औरैया : फर्जी शैक्षिक अभिलेख लगाकर परिषदीय विद्यालयों में नौकरी पाने वाले सात शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। शासन की ओर से वर्ष 2010 के बाद नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के बाद टास्क फोर्स की अध्यक्ष एडीएम के निर्देश पर बीएसए ने ये कार्रवाई की है।
शासन के निर्देश पर डीएम के निर्देशन में एडीएम रेखा एस चौहान की अध्यक्षता में एएसपी शिष्य पाल सिंह व बीएसए की तीन सदस्यीय टास्क फोर्स गठित की गई थी। मामले की जांच के बाद सहार ब्लॉक के प्राथमिक विद्या वृत झाल गोविंद भदौरिया, प्राथमिक विद्यालय निवाजपुर के रितेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय मधवापुर के आशुतोष दीक्षित, अछल्दा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गौतला के विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय लहटौरिया के राहुल सिंह, अजीतमल के नवीन नगर प्राथमिक विद्यालय के लाली, एरवाकटरा के प्राथमिक विद्यालय एरवा के गौरव के विश्वविद्यालय के अंक पत्रों के रोल नंबर आदि में भिन्नता मिली। संबंधित शिक्षकों को कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का नोटिस दिया गया, लेकिन जवाब दाखिल नहीं किया। इस पर टास्क फोर्स बेसिक की अध्यक्ष शिक्षा अधिकारी कार्रवाई के निर्देश ने को दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल ने बताया कि शुक्रवार को सातों शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
No comments:
Write comments