स्कूलों की बदलती तस्वीर से रूबरू होंगे अभिभावक, परिषदीय स्कूलों की ब्रांडिंग होगी
वाराणसी। सरकारी स्कूलों के बदलते परिवेश और विभाग की योजनाओं से लोगों को रूबरू कराने के लिए प्रदेश के सरकारी स्कूलों की ब्रांडिंग होगी। इसके लिए एलईडी वैन, नुक्कड़, नाटक, होर्डिंग्स, प्रश्नोत्तरी, मीना मंच आदि का आयोजन किया जाएगा। बालिका शिक्षा और बेटियों की पढ़ाई को इसमें प्रमुखता दी जाएगी।
तीन चरणों में मीना अभियान सभी जिलों में चलाया जाएगा। इसका पूरा खाका सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व जिलाधिकारी को भी भेजा जाएगा। दरअसल, अभिभावक बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने से कतराते हैं, विभाग ने इस स्थिति को बदलने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। जिससे लोग बेसिक स्कूलों की ओर आकर्षित हों।
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि आम आदमी तक सरकारी विद्यालयों की बदलती तस्वीर व योजनाएं पहुंचाने के लिए मीना अभियान शुरू करने की तैयारी है। इसके जरिए जिले के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिया के लिए आकर्षित किया जाएगा।
No comments:
Write comments